- Hindi News
- International
- In New Jersey, 8 10 Masked Men Robbed The Showroom Of Indian Jewelers, Took Away Cash Including Jewelery
न्यूजर्सीएक घंटा पहले
अमेरिका के न्यूजर्सी में एक भारतीय ज्वैलर्स के शोरूम में 8-10 नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। विराना ज्वेलर्स नाम के इस शोरूम में घुसे लुटेरे सिर्फ 73 सेकेंड में पूरा शोरूम और लॉकर में रखी नगदी लूटकर फरार हो गए। हालांकि, लुटेरों ने वारदात के दौरान किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाया। शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।
शोरूम में घुसते ही सभी कर्मचारियों को लेट जाने को कहा।
हथौड़ी से कांच के शोकेस तोड़े
वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक ही नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे शोरूम में घुसते हैं और सभी कर्मचारियों को जमीन पर लेट जाने का आदेश देते हैं। इसके बाद हथौड़ी से कांच के शोकेस तोड़कर गहनों की पूरी ट्रे ही समेटने लगते हैं। कुछ लुटरे कैश लॉकर से कैश भी निकाल लेते हैं। वहीं, दो लुटेरे गेट पर खड़े रहते हैं, जिससे बाहर का कोई व्यक्ति अंदर दाखिल न हो सके।

बाहर कार में बैठे साथियों ने जैसे ही कारों के हॉर्न बजाए, लुटेरे भाग निकले।
कारों के हॉर्न बजते ही भाग निकले लुटेरे
वीडियो देखकर यह भी समझा जा सकता है कि लुटेरों के अन्य साथी बाहर कार में ही बैठे थे। क्योंकि, लूट के दौरान कोई खतरा भांपने पर वे कारों के हॉर्न बजाने लगते हैं। इसी दौरान लूटपाट करे शख्स शोरूम से बाहर भागने लगते हैं। शोरूम के बाहर मौजूद कुछ लोगों के बताए अनुसार लुटेरे ब्लैक कलर की दो एसयूवी कार से आए थे। स्थानीय पुलिस ने अब इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो में शोरूम के कर्मचारियों को हिंदी और गुजराती में एक-दूसरे से बात करते हुए भी सुना जा सकता है।